Saharanpur: बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को बंधक बना की लूटपाट
सहारनपुर में सरसावा के ग्राम झबीरण में मंगलवार रात एक बजे बदमाशाें ने दर्शनलाल गुप्ता के परिवार को बंधक बना कर तमंचे और चाकू से आतंकित कर लूटपाट की। दर्शन लाल गुप्ता की गांव में बुढेड़ा रोड पर आटा चक्की है तथा उसके पीछे ही उन्होंने रिहाइश एवं गोदाम बना रखा है। दर्शन लाल गुप्ता के बेटे संजय ने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ बदमाश दीवार कूदकर घर में घुस गए। तमंचे एवं चाकू से आतंकित करते हुए उन्होंने घर वालों से लूटपाट करनी आरंभ कर दी। इसके बाद एक बदमाश ने उन सभी को एक स्थान पर इकट्ठा खड़ा कर दिया। चीखने चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। जबकि उसके अन्य साथियों ने अलमारियां तथा बक्से खंगाले। काफी देर तक लूटपाट करने के बाद बदमाश घर का मुख्य द्वार खोलकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि बदमाश दस हजार रुपये की नगदी तथा लाखों रुपये के जेवर लूट ले गए हैं। करीब डेढ़ घंटा तक बदमाश घर में रहे। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को खबर की। इसके बाद पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:11 IST
Saharanpur: बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को बंधक बना की लूटपाट #SubahSamachar