VIDEO : संत निरंजन दास स्पेशल ट्रेन से संगत के साथ वापस लौटें, वाराणसी के कैंट स्टेशन पर मेला दृश्य

गुरु का जन्मोत्सव मनाने के बाद संत निरंजन दास बृहस्पतिवार को दोपहर संगत के साथ सीर गोवर्धनपुर से जालंधर पंजाब जाने के लिए निकले। संगत के साथ स्पेशल ट्रेन से कैंट स्टेशन से प्रस्थान किए। इसके साथ ही मेला खत्म हो गया। टेंट उखाड़ने लगा है। अगले साल जयंती में शामिल होने का कामना करते हुए पंजाब हरियाणा मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों विदेशों से आए संगत वापस लौट गए। संत निरंजन दास के साथ संत मनदीप दास श्रवण दास ट्रस्टी विरदी के एल सरोवा निरंजन चीमा सहित लोग गए है। ट्रेन शनिवार दोपहर बाद जालंधर पंजाब पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन से जाने वालों को रास्ते में खाने के लिए सुखा खाना नाश्ता मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दिया गया है। पंडालों में अभी भी हजारों की संख्या में लोग रुके है। शुक्रवार को पूरी तरह से लोग निकल जायेगे। लोगों के जाने के बाद बड़ा लंगर बंद हो जाएगा। मेला में दुकानें भी देर शाम से हटने लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


संत निरंजन दास स्पेशल ट्रेन से संगत के साथ वापस लौटें, वाराणसी के कैंट स्टेशन पर मेला दृश्य #SubahSamachar