23 घंटे बाद पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस, ट्रेनों में आरक्षित टिकट के लिए मारामारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मेगा ब्लाक तीन मई को समाप्त हो गई। अधिकांश ट्रेनों का संचलन शुरू हो गया। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सुबह से ही यात्रियों की भीड़ नजर आई। यात्रियों से गुलजार स्टेशन स्थित ट्रैक पर एक के बाद दूसरी ट्रेन दौड़ती दिखी। सत्याग्रह एक्सप्रेस, भटनी अयोध्या पैसेंजर, छपरा मथुरा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के स्टेशन पर रूकने पर पहले की तरह यात्री उतरे तो ट्रेन के कोच में जगह पाने के लिए यात्री तत्परता दिखाते नजर आएं। टिकट और आरक्षण काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ नजर आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:25 IST
23 घंटे बाद पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस, ट्रेनों में आरक्षित टिकट के लिए मारामारी #SubahSamachar