VIDEO : श्रावस्ती: बालिका को पिकअप ने रौंदा, मौत, फत्तूपुर तनाजा में घर के बाहर खेल रही थी बालिका

श्रावस्ती के डिंगुराजोत के मजरा फत्तूपुर तनाजा में शुक्रवार घर के बाहर खेल रही बालिका को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। घटना में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा। नवीन मार्डन थाना कटरा के ग्राम डिंगुराजोत के मजरा फत्तूपुर तनाजा निवासी आद्या प्रसाद उर्फ ज्ञानी गौतम की पुत्री अर्चना (7) शुक्रवार को घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच गल्ला लादकर निकली तेज रफ्तार पिकअप ने बालिका को रौंद दिया जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप सहित चालक मौके से फरार हो गया। ज्ञानी गौतम के अनुसार पिकअप विक्की कसौधन की थी। जो स्वयं पिकअप चला रहा था जिसने शराब पी रखी थी। परिजनों की सूचना पर पीआरवी के साथ पहुंची कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को थाने लाया जा रहा है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्रावस्ती: बालिका को पिकअप ने रौंदा, मौत, फत्तूपुर तनाजा में घर के बाहर खेल रही थी बालिका #SubahSamachar