Meerut: भैंसाली मैदान छावनी रामलीला की निकली शिव बारात, आकर्षण का केन्द्र बने कलाकार
मेरठ। भैंसाली मैदान में होने वाली रामलीला की शुरूआत शिव बारात से हो गई। शनिवार को छावनी रामलीला की शिव बारात निकली, जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:13 IST
Meerut: भैंसाली मैदान छावनी रामलीला की निकली शिव बारात, आकर्षण का केन्द्र बने कलाकार #SubahSamachar