नोएडा में रामलीला की तैयारी पूरी: सुरक्षा के खातिर पुतले 5 फुट छोटे, भगवान राम के आदर्शों पर रहेगा फोकस... न कंपटीशन पर
नोएडा सेक्टर-46 रामलीला मैदान में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार पुतले पिछले साल को तुलना में पांच फुट छोटे होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर समिति ने ये फैसला किया है। समिति ने कहा कि उनका उद्देश्य भगवान राम के आदर्शों को दिखाना है, न कि किसी तरह के कंपटीशन का हिस्सा बनना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:16 IST
नोएडा में रामलीला की तैयारी पूरी: सुरक्षा के खातिर पुतले 5 फुट छोटे, भगवान राम के आदर्शों पर रहेगा फोकस न कंपटीशन पर #SubahSamachar
