हरतालिका तीज व्रत की क्या है मान्यता, जानें...
हरतालिका तीज पर काशी के पंचगंगा घाट स्थित मां मंगला गौरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मां मंगला गौरी के दर्शन-पूजन हेतु पहुंचीं। दिनभर अन्न-जल का त्याग करने के बाद महिलाओं ने मां के दर्शन करने के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर, केदारनाथ जी और प्रमुख शिवालयों में भी पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि इस व्रत के पालन से योग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है तथा विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 16:07 IST
हरतालिका तीज व्रत की क्या है मान्यता, जानें #SubahSamachar