सिनिष्ठा की पेटिंग सबसे अव्वल, मिला 10 हजार का इनाम
मनोरंजन सदन के हॉल में प्रकृति की रंगीनियत बिखेरते मनमोहक तैल चित्र, घर के अनुपयोगी सामान से बनाए गए खिलौने व मूर्तियां, पीतलनगरी को राष्ट्र में खास पहचान दिलाने वाले पद्मश्री दिलशाद हुसैन के हस्तशिल्प निर्मित बर्तन और कागज पर पेंसिल से उकेरे गए पोर्टेट इन सब में ऐसी खासियत की व्यक्ति दो पल ठहरकर देखने को मजबूर हो जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:18 IST
सिनिष्ठा की पेटिंग सबसे अव्वल, मिला 10 हजार का इनाम #SubahSamachar
