सिरमौर: मालोवाला स्कूल में नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

स्वास्थ्य विभाग के खंड धगेड़ा की ओर से तंबाकू मुक्त शिक्षण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय मालोवाला स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने नारों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने इससे पहले बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा हमारे जीवन को खत्म कर देता है। नशा करने वाला व्यक्ति कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है। इसलिए हमेशा नशे से दूर रहें। अपने आसपास के क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्ति को समझाए। इसस पूर्व स्वास्थ्य शिक्षिका ने स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर मूल्यांकन करने के बाद प्राथमिक और उच्च विद्यालय मालोवाला को नशा मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक शराफल अली, बनकला पंचायत की प्रधान रजनी देवी, आशा कार्यकर्ता गीता देवी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। स्वास्थ्य शिक्षिका ने इसके बाद बनकला स्कूल एक का तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान को लेकर मूल्यांकन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सिरमौर: मालोवाला स्कूल में नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली #SubahSamachar