Sirmour: युवा महोत्सव समूह-3 की विजेता टीम का नाहन कॉलेज में ढोल नगाड़ों से स्वागत

डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय नाहन ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव समूह-3 (नृत्य) में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। राजकीय महाविद्यालय ऊना से वापस महाविद्यालय नाहन पहुंचने पर टीम और टीम प्रभारियों का कॉलेज प्रबंधन ने ढोल नगाड़ों और फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रोफेसर और एचपीयू युवा महोत्सव के समग्र समन्वयक डॉ. देव राज, एचपीयू युवा महोत्सव समूह-3 के संयोजक डॉ. रविकांत, समिति के सदस्य प्रो. बारू राम, प्रो. विनोद समेत टीम प्रभारी डॉ सलोनी सूद व प्रो. मोनिका कुमारी भी मौजूद रहीं। प्राचार्य डॉ विभव शुक्ला ने टीम को बधाई देते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने इसे विद्यार्थियों की मेहनत और मार्गदर्शकों के उत्कृष्ट निर्देशन का परिणाम बताया। बता दें कि महाविद्यालय की भागीदारी का समन्वय डॉ देवराज शर्मा ने सुचारू रूप से निभाया, जबकि कार्यक्रम का संचालन और प्रस्तुति प्रबंध में प्रतियोगिता कन्वीनर डॉ रविकांत शर्मा व सदस्यों का निरंतर सहयोग रहा। टीम के प्रशिक्षण, निर्देश में मोनिका कुमारी, डॉ सलोनी सूद की भूमिका सराहनीय रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: युवा महोत्सव समूह-3 की विजेता टीम का नाहन कॉलेज में ढोल नगाड़ों से स्वागत #SubahSamachar