Sirmour: स्वयंसेवियों ने पॉली ब्रिक्स से सुरक्षा दिवार और खाद स्टोर का किया निर्माण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान सहभागिता की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। यहां पर छात्र व छात्रा स्वयं सेवी अपनी शारीरिक क्षमताओं के अनुसार रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। रविवार को छात्र स्वयं सेवियों ने यहां पर पॉली ब्रिक्स सुरक्षा दिवार, पौधों के चौतरें और कचरे से खाद बनाने के लिए खाद स्टोर का निर्माण किया। स्वयंसेवी छात्रों सीमेंट और रेत का भी उपयोग इन कार्यो में किया। स्वयं सेवी छात्राओं ने गमलों, रेलिंग और सुरक्षा दिवारों पर रंग रोगन का कार्य निपटाया। प्रधानाचार्य अयूब खान ने बताया कि स्कूल में एनएसएस शिविर के दौरान जमीनी स्तर पर गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस शिविर के समाप्त होने के बाद विकास कार्य पूरे दिखाई देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: स्वयंसेवियों ने पॉली ब्रिक्स से सुरक्षा दिवार और खाद स्टोर का किया निर्माण #SubahSamachar