धमतरी में हत्या और लूट के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद

धमतरी जिला पुलिस ने ग्राम भानपुरी में हुए वारदात का खुलासा किया है। हत्या और लूट के मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से लूटे गए समान बरामद किया गया है।वही पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि 1 सितंबर की रात ग्राम भानपुरी निवासी कृतराम साहू (मृतक) अपने घर में सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे तीन अज्ञात आरोपी घर में घुसे, जिन्होंने मृतक व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, नगदी 5,000/- रूपये व मोबाईल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर कृतराम साहू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।वही मृतक की पत्नी रश्मि साहू की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तलाश में जुट गई थी।इस दौरान मुखबिर के सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धनराज यादव उम्र 22 वर्ष, हुपेन्द्र बांधे उम्र 19 वर्ष,चेतन कुमार साहू उम्र 19 वर्ष सभी निवासी भठेली,कलेश्वर ध्रुव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कचना, हेमसागर मण्डावी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गुजरा,और सोमप्रकाश देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रा को पकड़ कर पूछताछ किया गया,जिसपर आरोपियों ने लुट व हत्या करना स्वीकार किया।वही आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण,नगदी रकम,मोबाइल, मोटरसाइकल व अन्य सामानों को जब्त किया गया है।वही पुलिस सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपियों को ऐसी सूचना मिली कि कृत राम साहू के घर 50 लाख नगद और 30 लाख के जेवरात रखे हैं। आरोपियों ने एक दिन पहले उसे घर की रेकी भी की थी। इसी लालच में वह उसके घर पहुंचे जब पैसे की डिमांड की और विवाद की स्थिति बनी तो कृत राम की चाकू मार कर हत्या कर दी। पैसे के लिए बाकायदा वह बैग लेकर भी पहुंचे थे। इस मामले में कुछ और लोगों की भी होने की आशंका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


धमतरी में हत्या और लूट के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद #SubahSamachar