Solan: मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति सोलन ने मनाया आठवां स्थापना दिवस
मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति ने निजी होटल में अपना आठवां स्थापना दिवस से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की प्रधान आशा पठानिया ने की। इस मौके पर अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन के प्रधान प्रो. आरके पठानिया, समिति के पूर्व प्रधान राजेश ठाकुर व सतीश बंसल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नए सदस्यों को भी समिति के साथ जोड़ा गया ताकि समाज कल्याण के लिए कार्य किया जा सके। कार्यक्रम में समिति के महासचिव वेद प्रकाश शर्मा ने गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कोषाध्यक्ष केएल शर्मा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। प्रधान आशा पठानिया महासचिव वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति 15 अगस्त 2018 से लगातार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:17 IST
Solan: मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति सोलन ने मनाया आठवां स्थापना दिवस #SubahSamachar