गाजीपुर पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, अनुशासन-एकरूपता पर दिया जोर, VIDEO
गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मियों को अनुशासन, एकरूपता तथा पेशेवर दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। परेड के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों को एसपी ने शिष्टाचार, नियमों और अनुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से ब्रीफ किया, ताकि वे अपनी ड्यूटी अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें। इसके बाद एसपी ने थानों से आई डायल 112 वाहनों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम, जीडी कार्यालय तथा अन्य अभिलेखों की भी जांच की। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान महोदय ने विभिन्न रजिस्टरों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सेवा गुणवत्ता में और सुधार लाने पर बल दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:32 IST
गाजीपुर पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, अनुशासन-एकरूपता पर दिया जोर, VIDEO #SubahSamachar
