Meerut: एसएसपी, एमएलसी और महानगर अध्यक्ष ने किया तिरंगा बाइक रैली का उद्घाटन
मेरठ। अमर उजाला कार्यालय से निकली मां तुझे प्रणाम तिरंगा बाइक रैली का एसएसपी डॉ विपिन ताडा, एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने रैली का उद्घाटन तिरंगा झंडा और मां तुझे प्रणाम का झंडा दिखाकर किया, जिसके बाद रैली रवाना हुई और शहर के कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:16 IST
Meerut: एसएसपी, एमएलसी और महानगर अध्यक्ष ने किया तिरंगा बाइक रैली का उद्घाटन #SubahSamachar