चलती बरात की थार पर खड़े होकर बरसाए नोट, हसनपुर में लग गया जाम
हसनपुर में चलती बरात की थार पर खड़े होकर युवकों ने नोट बरसाए। पैसे लूटने के लिए लोगों ने थार को घेर लिया और उसके पीछे-पीछे चल दिए। जिससे जाम लग गया। जमकर स्टंटबाजी की गई। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताते हैं कि सोमवार की रात दिल्ली से एक बरात हसनपुर में आई थी। बरात में शामिल एक थार गाड़ी पर चढ़कर युवकों ने जमकर स्टंट किया। स्टंट ही नहीं जमकर नोट बरसाए। थार के पीछे एक और कार थी, जिसकी छत पर एक युवती भी खड़ी होकर तमाशा देख रही थी। यह घटना संभल अड्डे के नजदीक हुई। यहां पर नोट बरसाने की वजह से लोगों की भीड़ जुट गई। नोट लूटने के लिए सड़क पर भीड़ एकत्र हो गई। जिससे जाम लग गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में कार का चालान किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:38 IST
चलती बरात की थार पर खड़े होकर बरसाए नोट, हसनपुर में लग गया जाम #SubahSamachar
