राज्य स्थापना उत्सव...रुद्रप्रयाग में साइकिलिंग रैली और रिवर राफ्टिंग का आयोजन
रुद्रप्रयाग।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा सरदार@150 अभियान के तहत मंगलवार को जनपद मुख्यालय में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से साइकिलिंग रैली और रिवर राफ्टिंग का भव्य आयोजन किया गया। जिला पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह कोटेश्वर से तिलवाड़ा तक आयोजित साइकिलिंग रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने साइकिल चलाकर किया। रैली नवनिर्मित बद्रीनाथ–केदारनाथ हाईवे सुरंग मार्ग से गुजरी, जो तिलवाड़ा में जाकर संपन्न हुई। साइकिलिंग में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल और बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:51 IST
राज्य स्थापना उत्सवरुद्रप्रयाग में साइकिलिंग रैली और रिवर राफ्टिंग का आयोजन #SubahSamachar
