करनाल: 73 साल के मास्टर एथलीट महावीर सिंह तालियान बने प्रेरणास्रोत, कबड्डी व कुश्ती के बाद एथलीट स्पर्धाओं में बनाई पहचान
मन में जब कुछ करने का जोश, जज्बा और जुनून हो तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। यह कहना है 73 वर्षीय मास्टर एथलीट महावीर सिंह तालियान का, जो पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने 1972 में खेलों में भाग लेना शुरू किया और शुरुआत में कबड्डी व कुश्ती के खिलाड़ी रहे। एथलेटिक्स एकल स्पर्धा में खुद को साबित करने के लिए उन्होंने दौड़ना शुरू किया और अपनी काबिलियत के दम पर देशभर में पहचान बनाई। एथलीट महावीर ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में वर्ष 1974 में कांस्टेबल भर्ती हुए। वह मधुबन पुलिस लैब के फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी रहे। वर्ष 2010 में वह सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए। उन्होंने 2015 में करनाल से मास्टर एथलीट धर्मचंद शर्मा के साथ मिलकर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन शुरू की जिसमें उन्होंने जिलेभर के मास्टर एथलीटों को जोड़ा। पिछले 10 वर्षों से यह एसोसिएशन लगातार कार्य कर रही है। मास्टर एथलीट महावीर ने बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हर्डल रेस, रिले रेस व ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीते हैं। 100 मीटर हर्डल 22 सेकेंड में पूरा करने का उनका रिकॉर्ड है। वहीं ट्रिपल जंप में वह 7.50 मीटर तक कूद लगाने में माहिर है। उन्होंने मलेशिया व सिंगापुर में आयोजित कई स्पर्धाओं में पदक जीते हैं। मास्टर एथलीट महावीर की दिनचर्या व खान-पान महावीर सिंह ने बताया कि वह रोजाना चार बजे उठ जाते हैं उसके बाद पांच बजे वह कर्ण स्टेडियम में रोजाना दौड़ के अभ्यास के लिए पहुंच जाते हैं। रोजाना पांच किलोमीटर तक दौड़ना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। वह सुबह उठते ही दो गिलास गुनगुना पानी पीते हैं और रोजाना दो से तीन गिलास दूध जरूर पीते हैं। वह अपने शरीर के वजन के हिसाब से ही दिनभर में तीन से साढ़े तीन लीटर तक पानी पीते हैं। नाश्ते में वह फ्रुट, अंकुरित चने, फाइबर युक्त चीजे खाते हैं। दोपहर के भोजन में वह चपाती, दही, सलाद और सब्जी लेते हैं। वहीं शाम को वह मिक्स अनाज गेहूं, जौ, चना की रोटी के साथ दाल व सलाद खाते हैं। वहीं रात को सोने से पहले दूध जरूर पीते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:01 IST
करनाल: 73 साल के मास्टर एथलीट महावीर सिंह तालियान बने प्रेरणास्रोत, कबड्डी व कुश्ती के बाद एथलीट स्पर्धाओं में बनाई पहचान #SubahSamachar