विद्यार्थी परिषद ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, VIDEO
रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज और शैक्षणिक अनियमितताओं के विरोध में शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र इकाई ने रॉबर्ट्सगंज नगर में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर बढ़ौली चौराहे पर पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और विवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। काशी प्रांत के प्रदेश मंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडों ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाई। जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती हमारा विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन में विभाग संयोजक सौरभ सिंह, जिला संयोजक ललितेश मिश्रा, प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख मनमोहन, प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, तहसील संयोजक राहुल जलान, पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे, मृगांक दुबे, अतुल पांडे, मनीष पटेल, आशुतोष मोदनवाल आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:39 IST
विद्यार्थी परिषद ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन, VIDEO #SubahSamachar
