राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की बेहतरीन उच्च और व्यावसायिक शिक्षा में अब धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इन परिवारों के बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए डॉ. वाईएस परमार शिक्षा ऋण योजना आरंभ की है, जिसमें केवल एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण लिया जा सकता है। समारोह में विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, लोक गीत, समूह गान, लघु नाटिक, पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत खूब वाहवाही लूटी। मुख्यध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद खेल व अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 16:56 IST
राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां #SubahSamachar
