Una: हरोली में स्वां नदी उफान पर, चार भैंसें बहीं, सुनेहरा गांव में पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त

ऊना में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हरोली उपमंडल में स्वां नदी के तेज बहाव में चार भैंसें बह गईं। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से मवेशी चरागाह क्षेत्र से सीधे तेज धारा की चपेट में आ गए और देखते ही देखते पानी के साथ बह गए। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण सफलता नहीं मिली। वहीं गांव सुनेहरा में वार्ड नंबर तीन का रास्ता बरसाती पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इस क्षेत्र में 30 से अधिक घर हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: हरोली में स्वां नदी उफान पर, चार भैंसें बहीं, सुनेहरा गांव में पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त #SubahSamachar