शिक्षक ने छात्राओं को डंडियों से पीटा, अभिभावकों की आरोपी से कहासुनी
कुढ़फतेहगढ़ के गांव बेरनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पर छात्राओं ने डंडी से पीटने का आरोप लगाया। शिक्षक की मारपीट से घायल हुई कुछ छात्राओं को अभिभावक प्राथमिक उपचार के लिए पास की ही पीएचसी में ले गए। इस बीच अभिभावकों की शिक्षक से भी कहासुनी हो गई। छात्राओं ने बताया कि सहायक अध्यापक स्कूल में शराब पीकर आते हैं और तंबाकू का सेवन करते हैं। बता दे कि पहले भी शिक्षक इस मामले में निलंबित हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:51 IST
शिक्षक ने छात्राओं को डंडियों से पीटा, अभिभावकों की आरोपी से कहासुनी #SubahSamachar