Rudrapur: सात करोड़ का फर्जी लोन लेने वाला पांच हजार का इनामी धरा, वीडियो

रुद्रपुर में पुलिस ने सात करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 10 साल पहले फर्जी कागजात बनाकर बैंक से सात करोड़ का लोन पास करा लिया था। सीओ प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि हल्द्वानी के मुखानी स्थित बद्री विशाल कॉलोनी मुखानी निवासी जीवन चंद्र पांडे व अन्य के खिलाफ वर्ष 2024 में धोखाधड़ी व आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rudrapur: सात करोड़ का फर्जी लोन लेने वाला पांच हजार का इनामी धरा, वीडियो #SubahSamachar