Meerut: नाना की ज़मीन पर दंबगों ने किया कब्ज़ा, एसएसपी ऑफिस पहुंचे नाति ने लगाई न्याय की गुहार
मेरठ। ज़मीन कब्ज़ाने की शिकायत लेकर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के इखलासनगर डाबका गांव का रहने वाला पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी ज़मीन का हाईकोर्ट में केस चल रहा है, बावजूद इसके दबंग माफिया उनकी ज़मीन कब्ज़ाने में लगे हुए हैं। पीड़ित राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ज़मीन की रजिस्ट्री उसके नाना के नाम पर है, जिसपर दबंग पुलिस की मदद से कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:34 IST
Meerut: नाना की ज़मीन पर दंबगों ने किया कब्ज़ा, एसएसपी ऑफिस पहुंचे नाति ने लगाई न्याय की गुहार #SubahSamachar