किन्नौर: छितकुल में नवनियुक्त व्यापार मंडल और कारू युवक मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान
सांगला वैली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छितकुल में नवनियुक्त व्यापार मंडल के सदस्यों और कारू युवक मंडल छितकुल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों और कामरू युवक मंडल के सदस्यों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इस अभियान स्वच्छता अभियान के दौरान सभी सदस्यों ने गांव के आसपास फैली गंदगी को साफ किया । सुबह 10:00 बजे से लेकर दोहपर 2:00 बजे तक गांव में बीच नाला को भी पूरी तरह से साफ किया। इस मौके पर व्यापार मंडल छितकुल प्रधान हंसराज नेगी, उपप्रधान दीपक नेगी, महासचिव सुधीर नेगी, कोषाध्यक्ष सुंदर भगत , कारू यंग्स क्लब छितकुल के प्रधान समीर नेगी, सहित सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:00 IST
किन्नौर: छितकुल में नवनियुक्त व्यापार मंडल और कारू युवक मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान #SubahSamachar