गाजीपुर में नवागत डीएम ने कार्यभार संभाला, झांसी में दे चुके हैं सेवा, सीएम के विशेष सचिव रह चुके हैं

आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार ने आज जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह डीएम झांसी रहे हैं।इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हैं और पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव भी रह चुके हैं। डीएम आर्यका अखौरी का सोमवार की देर रात तबादला हो गया है। उन्हें शासन में विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उनकी जगह उनके ही बैच 2013 के आईएएस अविनाश कुमार को नया डीएम बनाया गया है, जो पहले झांसी के डीएम बनने के पहले बाराबंकी और हरदोई में डीएम के रूप में काम कर चुके हैं। अविनाश कुमार मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी नियुक्ति सितंबर 2023 में झांसी डीएम के तौर पर हुई थी। करीब डेढ़ साल तक झांसी में सेवाएं देने के बाद अब उनका तबादला गाजीपुर डीएम के तौर पर हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है औैर 11 महीने तक एक पावर प्रोजेक्ट पर काम किए। फिर सिविल सेवा की परीक्षा में सफल हुए। वहीं, आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी सितंबर 2022 से गाजीपुर में डीएम के पद पर तैनात थीं। उनके कार्यकाल में माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की गई। 30 मार्च 2024 को मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान सपा सांसद अफजाल अंसारी से उनकी बहस चर्चा में रही। मुख्तार के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी के साथ डीएम आर्यका अखौरी की तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजीपुर में नवागत डीएम ने कार्यभार संभाला, झांसी में दे चुके हैं सेवा, सीएम के विशेष सचिव रह चुके हैं #SubahSamachar