अंबाला: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा पंडाल
श्री गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है। बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज सुनाई दी। ढोल नगाड़ों के बीच गणपति बप्पा की मूर्ति को पंडाल तक ले जाया गया। बीच रास्ते भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान छोटे बच्चों सहित महिलाओं और युवाओं में जोश देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ सेना के जवान भी गणपति बप्पा की मूर्ति को लेने के लिए वाहनों में पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद गणपति बप्पा की मूर्ति को सेना के ट्रक में चढ़ाया और पंडाल की तरफ रवाना हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 16:08 IST
अंबाला: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा पंडाल #SubahSamachar