जापान और फिलीपींस की कला से रूबरू होंगे शाहजहांपुर के रंगकर्मी, दिया जाएगा प्रशिक्षण
शाहजहांपुर जिले के रंगकर्मियों को जापान और फिलीपींस की कला से रूबरू होने का मौका मिलेगा। एमएलआर थियेटर संस्था के बुलावे पर जल्द ही विदेश के कलाप्रेमी शहर में एक महीने का प्रशिक्षण देने के साथ नाटक को तैयार कराकर प्रस्तुत करेंगे। संस्था के अध्यक्ष रमापति द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2002 में कोरोनेशन आर्ट थियेटर से वरिष्ठ रंगकर्मी जरीफ मलिक आनंद में सानिध्य में रंगकर्म की शुरुआत की। वह जापान, कोरिया, सिंगापुर समेत कई देशों में जाकर अभिनय कर चुके हैं। वहां की कला को समझने के साथ भारतीय थियेटर को साझा किया। अब जापान और फिलीपींस की कला को जिले के रंगकर्मियों को रूबरू कराएंगे। इसके लिए फरवरी महीने में एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोती ने बताया कि शेक्सपियर के नाटक टेम्पेस्ट नाटक तैयार कराया जाएगा। इसमें विदेशी के साथ स्थानीय कलाकार भी अभिनय करेंगे। नाटक कई भाषा का मिश्रण होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए स्थान को चिह्नित कर रहे हैं। इसमें कोई भी कलाकार प्रतिभाग कर सकता है। नाटक तैयार होने के बाद प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
जापान और फिलीपींस की कला से रूबरू होंगे शाहजहांपुर के रंगकर्मी, दिया जाएगा प्रशिक्षण #SubahSamachar
