Una: घ्योड़ गांव में भूस्खलन से तीन घर खतरे की जद में, 11 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया

घरवासड़ा के घ्योड़ गांव में भारी वारिश के चलते भूस्खलन से तीन घरों को खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण होने तरसेम लाल पुत्र संत राम, जगदीश चंद पुत्र संत राम, पिंकी देवी पत्नी स्वर्गीय गुरबक्श सिंह के परिवार के 11 लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: घ्योड़ गांव में भूस्खलन से तीन घर खतरे की जद में, 11 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया #SubahSamachar