अंबाला: पानी में समा गई ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की बची जान और दो लापता

कैंट के दुखेड़ी गांव स्थित पावर हाउस के निकट से बरसाती नदी की पुलिया से गुजर रही ईंटों से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। पानी का बहाव तेज होने के कारण अचानक ट्रैक्टर समेत ट्राली पानी में समा गई। देखते ही देखते ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार चारों लोग पानी में बह गए। ट्राली के ढेर पर बैठे दो मजदूर तो सुरक्षित बाहर निकल आए। समलेहड़ी व मिट्ठापुर निवासी चालक व एक अन्य पानी में बह गए। अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। आधे घंटे से ग्रामीण व मोहड़ा पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। यहां तक कि हाइड्रा भी मंगवाई गई है। बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर मिट्ठापुर गांव निवासी रिंकू का था। चारों ट्रैक्टर पर लदी ईंटों को छोड़ने के लिए जा रहे थे। पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग न होने के कारण कुछ पता नहीं चल रहा था। देखते ही देखते ट्रैक्टर-ट्राली पानी में समा गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला: पानी में समा गई ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की बची जान और दो लापता #SubahSamachar