व्यापािरयों को बाजार में 25 प्रतिशत उछाल की उम्मीद
जीएसटी की दरों की दो स्लैब की घोषणा से बाजार में हलचल बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि नई दरें लागू होने पर आगामी त्योहार पर बाजार में 25 प्रतिशत की उछाल आएगी। जीएसटी दरों में सुधार से जिले के 50 हजार व्यापारियों को फायदा मिलेगा।संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अनुसार, हर साल करीब दो हजार करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:08 IST
व्यापािरयों को बाजार में 25 प्रतिशत उछाल की उम्मीद #SubahSamachar
