भाटापारा में सोशल मीडिया के प्यार का दर्दनाक अंत, नवविवाहित का शव शिवनाथ नदी में मिला
भाटापारा में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार एक नवविवाहित महिला की मौत का कारण बन गया। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्राबंधा की रहने वाली संगीता निषाद का शव बोरे में बंद अवस्था में शिवनाथ नदी से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार संगीता की मुलाकात इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए एक युवक से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और शादी भी हो गई। लेकिन विवाह के कुछ ही समय बाद संगीता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। कुछ दिन पहले मृतिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट भाटापारा ग्रामीण थाना में दर्ज कराई गई थी। शव नदी में बहते हुए बिलासपुर जिले की पुलिस को मिला, जिसके बाद शव की पहचान कर भाटापारा ग्रामीण थाना को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर शादी के महज एक साल के भीतर संगीता का शव नदी में कैसे पहुंचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:23 IST
भाटापारा में सोशल मीडिया के प्यार का दर्दनाक अंत, नवविवाहित का शव शिवनाथ नदी में मिला #SubahSamachar