भाटापारा: रेलवे यार्ड रिमॉडलिंग के चलते गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, यात्रियों को सलाह, यात्रा से पहले लें जानकारी

दक्षिण रेलवे के सेलम रेल मंडल अंतर्गत स्टेशन में अधोसंरचना विकास के तहत यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा। इनमें कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी तो कुछ विलंब से चलेंगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा शुरू करने से पूर्व अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां- 05 मई को तिरुनेलवेली जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली – बिलासपुर एक्सप्रेस पोत्तनूर, इरुगूर व कोयम्बत्तूर जंक्शन होकर चलेगी। 07 मई को एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22816 एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। 11 मई को गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली – बिलासपुर एक्सप्रेस पुनः उक्त मार्ग से चलेगी। 14 मई को गाड़ी संख्या 22816 एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस फिर से परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। वहीं विलंब से रवाना होने वाली गाड़ियां- 19 मई को तिरुवनंतपुरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम – कोरबा एक्सप्रेस। 24 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा – तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है तथा उनके सहयोग की अपेक्षा करता है। हसदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की सुविधा-यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 18249/18250 रायपुर – कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकंड सीटिंग (आरक्षित चेयरकार) कोच जोड़ा जा रहा है। यह सुविधा- 07 मई 2025 से 18249 रायपुर – कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में, 08 मई 2025 से 18250 कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में उपलब्ध होगी। अब इस ट्रेन में कुल पांच सेकंड सीटिंग कोच होंगे, जिससे अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा मिल सकेगी और यात्रा अधिक आरामदायक होगी। सिकंदराबाद रेल मंडल में ब्लॉक, कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस रद्द। महबूबाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं तीसरी रेलवे लाइन के पैच ट्रिपलिंग कार्य हेतु 23 से 29 मई तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते निम्न गाड़ियां रद्द रहेंगी। 26 मई गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम (कोचिवली) – कोरबा एक्सप्रेस। 28 मई को गाड़ी संख्या 22647 कोरबा – तिरुवनंतपुरम (कोचिवली) एक्सप्रेस। चार धाम यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स ट्रेन का संचालन- भारतीय रेल द्वारा 27 मई से दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 17 दिवसीय भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन चार धाम - बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम एवं द्वारका के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों जैसे काशी, भीमशंकर, और त्रंबकेश्वर का भी भ्रमण कराएगी। यह पूर्ण वातानुकूलित डीलक्स ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और आईआरसीटीसी के माध्यम से संचालित की जाएगी। बुकिंग "पहले आओ, पहले पाओ" आधार पर की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भाटापारा: रेलवे यार्ड रिमॉडलिंग के चलते गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, यात्रियों को सलाह, यात्रा से पहले लें जानकारी #SubahSamachar