ग्रेटर नोएडा शिक्षकों का प्रशिक्षण: सात शिक्षण कौशलों पर फोकस, निपुण भारत मिशन को मिलेगी गति
ग्रेटर नोएडा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सात आधारभूत शिक्षण कौशल पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को शिक्षण की बुनियादी दक्षताओं से सशक्त बनाना है ताकि वे विद्यार्थियों के अधिगम परिणामों में सुधार ला सकें तथा निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान दे सकें। प्रशिक्षण में जनपद के सभी संकुलों से चयनित शिक्षकों को बुलाया गया है। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में प्रभावशीलता, आत्मविश्वास और नवाचार विकसित करने में सहायता करेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को व्यावहारिक कौशलों के प्रयोग में दक्ष बनाना है ताकि वे अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित कर सकें। इस मौके पर नियाज वारिस वारसी, अर्चना पाण्डेय, नीता सिंह व वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:42 IST
ग्रेटर नोएडा शिक्षकों का प्रशिक्षण: सात शिक्षण कौशलों पर फोकस, निपुण भारत मिशन को मिलेगी गति #SubahSamachar
