नोएडा वासी ध्यान दें: तीन लाख वाहनों के RC निलंबन के लिए परिवहन विभाग ने बनाई टीम, बाकी का होगा ये काम

शहर में ट्रैफिक पुलिस इन दिनों नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती कर रही है। इसी बीच इसी साल जनवरी से लेकर सितंबर माह तक ट्रैफिक पुलिस ने तीन लाख वाहनों के आरसी और करीब चार हजार ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को भेजे, लेकिन नियमों के अनुरूप निलंबन प्रक्रिया न होने के कारण विभाग ने टीम गठित कर इनकी जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नोएडा वासी ध्यान दें: तीन लाख वाहनों के RC निलंबन के लिए परिवहन विभाग ने बनाई टीम, बाकी का होगा ये काम #SubahSamachar