Video: पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन में मनाया जनजातीय गौरव पखवाड़ा

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत एक जागरूकता कार्यक्रम से हुई। इसमें छात्राओं को जनजातीय दिवस के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें हमारे आदिवासी नेता के बारे में जागरूक करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा पर एक वृत्तचित्र दिखाया गया। बिरसा मुंडा पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा, भारत की विभिन्न जनजातियों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने विभिन्न जनजातियों को प्रदर्शित किया।इसके अतिरिक्त, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने आदिवासी नृत्य और आदिवासी गीत प्रस्तुत किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन में मनाया जनजातीय गौरव पखवाड़ा #SubahSamachar