मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर- ट्रॉली सवार दो लोगों की मौत, 12 घायल
मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर- सोनभद्र मुख्य मार्ग पर भांवा बाजार के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर- ट्राली में पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में सवार चालक के साथ एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए। कैसे हुआ हादसा मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी पप्पू कोल अपनी भतीजी के पुत्र प्राप्ति पर सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के सोतील गांव में परिवार और रिश्तेदारों को ट्रैक्टर ट्राली से लेकर शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे। वापसी के दौरान देर रात जैसे ही भांवा बाजार के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गया। वहीं ट्राली में बैठे 12 लोग चोटिल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 12:46 IST
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर- ट्रॉली सवार दो लोगों की मौत, 12 घायल #SubahSamachar
