पानीपत: नशे की लत पूरी करने के लिए कर रहे थे झपटापारी, दो गिरफ्तार

मॉडल टाउन में महिला के गले से चेन झपटने वाले दो झपटमारों को सीआईए-1 टीम ने सेक्टर-13-17 हेलीपैड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूरेवाल कॉलोनी निवासी धीरज और मॉडल टाउन निवासी सागर मणि ने पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों नशा करने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए झपटा मारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए-1 प्रभारी संदीप ने बताया कि सोमवार शाम गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि सेक्टर 13-17 हेलीपैड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवक धीरज और सागर मणि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों ने 22 अगस्त को शांति नगर में एक महिला उपासना के गले से मंगलसूत्र झपटा था। महिला ने मॉडल टाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही चांदनी बाग थाना क्षेत्र में भी दो वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए वह एक्टिवा पर सवार होकर शाम को टहलने के लिए निकलने वाली महिलाओं के गले से झपटा मारी करते थे। मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने गहनता से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उनके कब्जे से चेन बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: नशे की लत पूरी करने के लिए कर रहे थे झपटापारी, दो गिरफ्तार #SubahSamachar