एनएसी का जंतर-मंतर पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने समेत कई मांग
राष्ट्रीय आंदोलन समिति (NAC) द्वारा जंतर-मंतर पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह विरोध प्रदर्शन भारत भर के पेंशनभोगियों में लंबे समय से चली आ रही मांगों के पूरा न होने पर बढ़ते गुस्से को दर्शाता है, जिनमें न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर ₹7,500 प्रति माह करना, महंगाई भत्ता, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार बिना किसी भेदभाव के वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:55 IST
एनएसी का जंतर-मंतर पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने समेत कई मांग #SubahSamachar