Mandi: करसोग में दो हजार युवाओं को मिला भत्ता, 76 लाख से अधिक की राशि व्यय
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीण युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। करसोग उपमंडल में बेरोजगारी भत्ता, कौशल विकास भत्ता जैसी योजनाएं युवाओं के लिए आगे बढ़ने का जरिया बन रही हैं। उपमंडल में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान इन योजनाओं के अंतर्गत लगभग 76 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय कर लगभग 2 हजार युवाओं को लाभान्वित किया गया है। कौशल विकास भत्ता योजना उन युवाओं के लिए है जो प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। इस योजना के तहत करसोग में 1,444 युवाओं को 52 लाख रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है। इस योजना में रोजगार की तलाश कर रहे पंजीकृत युवा पात्र होते हैं। करसोग में 461 युवाओं को लगभग 24 लाख रुपये की राशि इस योजना के तहत प्रदान की गई है। इसके अलावा, औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना तकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत भी युवाओं को सहायता प्रदान की जा रही है। रोजगार कार्यालय करसोग के प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि इन योजनाओं के तहत पात्र युवाओं को अधिकतम दो वर्षों के लिए भत्ता प्रदान किया जाता है। सामान्य युवाओं को प्रति माह 1000 रुपये जबकि 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग युवाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:28 IST
Mandi: करसोग में दो हजार युवाओं को मिला भत्ता, 76 लाख से अधिक की राशि व्यय #SubahSamachar