Una: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 का शुभारंभ

ऊना जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बुधवार को इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के 42 महाविद्यालयों से आए लगभग 800 विद्यार्थी अपनी कला, प्रतिभा और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा विशिष्ट अतिथि रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ इस युवा महोत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर मंत्री धर्मानी ने युवाओं से कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 का शुभारंभ #SubahSamachar