Una: 55 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक जल गुणवत्ता एवं निगरानी परीक्षण केंद्र में विधायक विवेक शर्मा ने करवाया गृह प्रवेश

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास की सुनहरी यात्रा में आज एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया। ग्राम बरनोह में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक जल गुणवत्ता एवं निगरानी परीक्षण केंद्र के भवन में विधिवत प्रवेश विधायक विवेक शर्मा ने सम्पन्न करवाया। इस भवन का उद्घाटन 7 जून को माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया गया था। यह अत्याधुनिक केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आधुनिक उपकरणों और तकनीकों से लैस यह सुविधा जल शक्ति विभाग को परीक्षण एवं निगरानी कार्यों को और अधिक सटीक, तेज़ और प्रभावी बनाने में सक्षम बनाएगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि यह भवन केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि हमारे ग्रामीण भाइयों-बहनों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छ जल का अटूट संकल्प है। यहां होने वाली हर जांच हमारे लोगों की सेहत की ढाल बनेगी और जल संरक्षण के अभियान को नई ऊर्जा देगी। उन्होंने जल शक्ति विभाग की पूरी टीम को गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए बधाई दी और आमजन से जल बचाने एवं उसे स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर कुटलैहड़ कांग्रेस कार्यकारी सदस्य विवेक मिंका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी बंगाणा अशोक कुमार, सहायक अभियंता रजिंद्र कुमार, अजय, नरेंद्र शर्मा, तिलक, दिनेश, गोल्डी सैनी, अंकित, रोहित शर्मा, केशव, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: 55 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक जल गुणवत्ता एवं निगरानी परीक्षण केंद्र में विधायक विवेक शर्मा ने करवाया गृह प्रवेश #SubahSamachar