Una: आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में संस्कृत वाचन प्रशिक्षण शिविर संपन्न
संस्कृत भारती के सौजन्य से आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में चल रहा 10 दिवसीय संस्कृत वाचन प्रशिक्षण शिविर आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् अशोक ठाकुर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीन संस्कृति की आत्मा है, जिसे आत्मसात करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े परिवर्तन का आधार बनते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृत भारती के संस्कृत प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश कुमार रहे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के लिए भाषा ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम बना है। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से संस्कृत बोलने और दैनिक जीवन में उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं संस्कृत प्रसार प्रमुख ललित ने 10 दिनों तक छात्रों को संस्कृत बोलना सिखाया और शिविर की विभिन्न गतिविधियों को आज मंच पर प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान छात्रों ने संस्कृत संवाद, श्लोक वाचन, स्तोत्र गायन तथा नाट्य प्रस्तुति जैसे रोचक कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं गार्गी, खुशी, दविंदर, योगी, सुमित सहित अन्य बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनकी धाराप्रवाह संस्कृत वाणी सुनकर उपस्थित अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि गदगद हो उठे। विद्यालय प्रबंधन समिति की इन्दु बाला ने संस्कृत भारती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रशिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:03 IST
Una: आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में संस्कृत वाचन प्रशिक्षण शिविर संपन्न #SubahSamachar
