ऊना: जिला मुख्यालय में हुआ लघु रोजगार मेले का आयोजन, सात कंपनियों ने किए साक्षात्कार

ऊना जिला मुख्यालय के रोजगार कार्यालय में मंगलवार को लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में सात कंपनियों ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से उनके साक्षात्कार किए। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस लघु रोजगार मेले में आधा दर्जन से अधिक कंपनियों ने शिरकत की। मेले में नौकरी की तलाश में लगभग 200 युवा पहुंचे और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ इंटरव्यू में शामिल हुए। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में युवाओं को कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से ही अवसर दिए जाते हैं, लेकिन ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन से अधिक संख्या में युवाओं को नौकरी हासिल करने का मौका मिलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 14:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊना: जिला मुख्यालय में हुआ लघु रोजगार मेले का आयोजन, सात कंपनियों ने किए साक्षात्कार #SubahSamachar