Una: भरवाईं स्कूल में हुआ यूथ एंड इको क्लब के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ,सदस्यों एवम अभिभावकों की उपस्थिति में पीकॉक इको क्लब भरवाईं द्वारा हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (HIMCOSTE) तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत विभिन्न पर्यावरण गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर महीने किया गया । जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा विद्यालय परिसर में घोंसले लगाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बब्बल ने प्रथम, सुनीता और आयुष ने द्वितीय और नैन्सी ने तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में आंचल ने प्रथम, सिमरन और अनुराधा ने द्वितीय और रोशनीने तृतीय स्थान हासिल किया। जिस का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर सभी छात्रों को रिफ्रेशमेंट दिया गया । यह कार्यक्रम यूथ एंड इको इकाई प्रभारी प्रवक्ता सुरेश कुमारी की अगुवाई में हुआ I इस अवसर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रितिका कौशल और समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:55 IST
Una: भरवाईं स्कूल में हुआ यूथ एंड इको क्लब के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन #SubahSamachar
