VIDEO: गुरु चौरंगी नाथ मेला...देवता के पश्वा ने खाया सात किलो हलवा, देखकर हैरान हुए ग्रामीण, देव डोलियों से मांगी मन्नतें
गाजणा क्षेत्र में चल रहा पांच दिवसीय गुरु चौरंगी नाथ मेला भेटियारा गांव में संपन्न हुआ। अंतिम दिन हलवा देवता के पश्वा अवरित होकर सात किलो आटे का बाड़ी खाया, जो मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। देर रात को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गानों में ग्रामीण देर रात तक झूमते रहे। इसके साथ ही दिन में ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:06 IST
VIDEO: गुरु चौरंगी नाथ मेलादेवता के पश्वा ने खाया सात किलो हलवा, देखकर हैरान हुए ग्रामीण, देव डोलियों से मांगी मन्नतें #SubahSamachar
