Uttarkashi: धरने पर बैठे संगठनों के सदस्य, सोनम वांगचुक की रिहाई और जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक की मांग
गंगोत्री गलेशियर हिमालय एवं हिमनदियां बचाओ अभियान दल और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों और विभिन्न संगठन के लोगों ने सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग और प्रदेश के तिब्बत सीमा से लगे उत्तरकाशी, चमोली और पिथोरागढ़ में बहारी लोगों की ओर से की जा रही जमीन की खरीद फरोख्त को रोकने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सोनम वांगचुक एक महान वैज्ञानिक और समाजसेवक हैं। वह लद्दाख की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। लेकिन उन पर देशद्रोह के आरोप लगाकर उनके कार्यों की अनदेखी की गई। वहीं उन्हें जेल में डाल दिया गया। इसलिए प्रधानमंत्री से सोनम वांगचुक को जेल से रिहा करने की मांग की गई। वहीं प्रदेश के तीन सीमांत जनपदों में बहारी लोगों की ओर से खरीद फरोख्त रोकने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:33 IST
 
Uttarkashi: धरने पर बैठे संगठनों के सदस्य, सोनम वांगचुक की रिहाई और जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक की मांग #SubahSamachar
