वाराणसी में सुपाड़ी फैक्ट्री में एसजीएसटी की रेड, करोड़ों के टैक्स चोरी की चल रही जांच

चोलापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक सुपाड़ी फैक्ट्री पर बुधवार को स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जैसे ही अधिकारियों की टीम फैक्ट्री परिसर में पहुंचीं, वहां हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी मौके से फरार हो गए। यह छापेमारी चंदापुर पुलिस चौकी के पास कृष्ण कांत पांडेय उर्फ पम्मी पांडेय के स्वामित्व वाली फैक्ट्री पर की गई। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 राम प्रकाश के नेतृत्व में SGST की तीन टीमों ने एक साथ फैक्ट्री और उसके तीन गोदामों पर कार्रवाई की। कुल 15 अधिकारियों की टीम दोपहर करीब 1:30 बजे से दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। फैक्ट्री पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी में सुपाड़ी फैक्ट्री में एसजीएसटी की रेड, करोड़ों के टैक्स चोरी की चल रही जांच #SubahSamachar