VIDEO: आरक्षण आर्थिक आधार पर दो, जाति के नाम पर बंद करो अन्याय, स्वर्ण आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
समानता और न्याय की मांग को लेकर स्वर्ण आर्मी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि सरकार अब आरक्षण की व्यवस्था जाति नहीं, बल्कि आर्थिक स्थिति के आधार पर तय करे। जिलाध्यक्ष राहुल बाजपेई ने कहा कि आज सवर्ण समाज का बड़ा हिस्सा गरीबी, बेरोज़गारी और भेदभाव का सामना कर रहा है। बावजूद इसके, सरकार की योजनाओं और आरक्षण व्यवस्था में उनकी आर्थिक स्थिति की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एससी एसटी एक्ट जैसे कानूनों का दुरुपयोग करके सवर्ण समाज के युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। लवलेश अवस्थी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए न्याय की मांग करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्होंने सरकार से आर्थिक सर्वे कर समान अवसर देने की मांग की। स्वर्ण आर्मी पदाधिकारियों का कहना था कि सामाजिक न्याय का वास्तविक अर्थ तब पूरा होगा जब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हर व्यक्ति को, उसकी जाति चाहे जो भी हो, सरकारी सुविधाओं और आरक्षण का लाभ समान रूप से मिले। प्रदर्शन के अंत में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए तो संगठन राज्यव्यापी जन-जागरण अभियान चलाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 13:59 IST
VIDEO: आरक्षण आर्थिक आधार पर दो, जाति के नाम पर बंद करो अन्याय, स्वर्ण आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar
