VIDEO: अक्षय नवमी पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, बारिश भी नहीं रोक पा रही 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के कदम

अक्षय नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बारिश के बावजूद 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के कदम थम नहीं रहे हैं। कोई अपने सिर पर छाता, पॉलीथिन शीट तो कोई चादर और शाल डालकर परिक्रमा कर रहा है। लाखों श्रद्धालु रामनगरी की चौदह कोस परिक्रमा में जुटे हुए हैं। कहा जा सकता है कि बारिश पर भारी पड़ी आस्था क्योंकि रामनगरी में आज हर ओर सिर्फ भक्ति और श्रद्धा का माहौल है। बड़ी संख्या में लोगों ने मुहूर्त से पहले ही शुरू कर दी परिक्रमा अयोध्या में अक्षय नवमी पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर शुभ मुहूर्त के साथ चौदह कोस परिक्रमा की शुरुआत हुई लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह ऐसा रहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने मुहूर्त से पहले ही परिक्रमा आरंभ कर दी। 25 लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल हो रहे लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद, श्रद्धालुओं के कदम नहीं थम रहे हैं। प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल हो रहे हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से की जा रही निगरानी भगवान राम की नगरी में हर ओर भक्ति का समंदर उमड़ पड़ा है।प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।संकरे रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है। अधिकारियों की टीमें खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और पल-पल हालात पर नजर रख रही हैं। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, फिर भी उल्लास बरकरार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, लेकिन अयोध्या की गलियों में एक ही संदेश गूंज रहा है भक्ति के आगे बाधाएं छोटी हैं। रामनगरी में अक्षय नवमी पर आस्था की ऐसी मिसाल शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: अक्षय नवमी पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, बारिश भी नहीं रोक पा रही 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के कदम #SubahSamachar